Q. इनमें से कौन सी पुस्तकें अमीर खुसरो ने लिखी थीं? Answer:
उपर्युक्त सभी
Notes: प्रसिद्ध सूफी कवि अमीर खुसरो अलाउद्दीन खिलजी के दरबारी कवि और दिल्ली के निजामुद्दीन औलिया के आध्यात्मिक शिष्य थे। उन्होंने ग़ज़ल, मसनवी, क़ता, रुबाई, दो-बैती और तर्कीब-बंद जैसी कई काव्य विधाओं में लिखा। उनके प्रमुख कार्यों में तुगलकनामा, वस्त-उल-हयात, नूह सिपिहर, अशिका, खमसा और बाक़िया-नक़िया शामिल हैं।