Q. इंडो-ग्रीक राजा के यूनानी राजदूत हेलियोडोरस को किस शासक के दरबार में भेजा गया था? Answer:
भगभद्र
Notes: हेलियोडोरस को तक्षशिला के यूनानी राजा एंटियालकिडास द्वारा शुंग राजा भगभद्र के दरबार में भेजा गया था। हेलियोडोरस ने मध्य प्रदेश के विदिशा के पास लगभग 110 ईसा पूर्व प्रसिद्ध हेलियोडोरस स्तंभ की स्थापना की थी।