Q. अनुशीलन समिति का मुख्यालय कहाँ था? Answer:
कलकत्ता
Notes: भारत के स्वतंत्रता संग्राम के स्वदेशी चरण में क्रांतिकारी आतंकवाद का नया दौर शुरू हुआ। कलकत्ता में अनुशीलन समिति की स्थापना 1902 में बारिंद्र कुमार घोष, जितेन्द्रनाथ बनर्जी और प्रमथ मित्रा ने की थी। ढाका में अनुशीलन समिति की स्थापना 1902 में पुलिन दास ने की थी।