Q. मिरात-ए-सिकंदरी निम्नलिखित में से किस शासक के बारे में जानकारी देता है? Answer:
जफर खान
Notes: गुजरात के सुल्तानों ने उच के सुहरावर्दी सूफियों को संरक्षण दिया था। मिरात-ए-सिकंदरी में जफर खान का विवरण मिलता है। जफर खान को गुजरात में मुस्लिम शासन का संस्थापक भी माना जाता है।