Q. बिहार के पहले शिक्षा मंत्री कौन थे?
Answer:
बदरीनाथ वर्मा
Notes: आचार्य बदरीनाथ वर्मा 1946 में बिहार के प्रथम शिक्षा मंत्री बने। वे स्वतंत्रता सेनानी, साहित्यकार व पत्रकार थे। राज्य की प्रथम निर्वाचित सरकार में उन्हें शिक्षा विभाग दिया गया था। स्वतंत्रता उपरांत 1947 में सत्येंद्र नारायण सिन्हा शिक्षा मंत्री बने।