Q. पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
Answer:
चम्बा
Notes: पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में स्थित है| पीर पंजाल निचले हिमालय की सर्वोच्च शृंख्ला है। सतलुज नदी के किनारे यह हिमालय के मुख्य भाग से अलग होकर अपने एक तरफ़ ब्यास और रावी नदियाँ और दूसरी तरफ़ चेनाब नदी रखकर चलने लगती है।