Q. निम्नलिखित में से कौन सी 'एयर-टू-एयर' मिसाइल है? Answer:
अस्त्र
Notes: अस्त्र एक सक्रिय रडार आधारित बियॉन्ड-विजुअल-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) है, जिसे भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है। यह विभिन्न दूरी और ऊंचाई पर लक्ष्य भेदने में सक्षम है। यह 20 किमी तक के कम दूरी के लक्ष्यों और 80 किमी तक के लंबी दूरी के लक्ष्यों को अलग-अलग प्रणोदन मोड के माध्यम से भेद सकता है।