Q. निम्नलिखित में से किस शासक ने श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की प्रतिमा का निर्माण किया? Answer:
चामुंडराय
Notes: गंगा वंश के मंत्री और सेनापति चामुंडराय द्वारा निर्मित बाहुबली की एकाश्म प्रतिमा जिसे "गोमतेश्वर" कहा जाता है, 60 फीट ऊँची है और कर्नाटक के हसन जिले में श्रवणबेलगोला की पहाड़ी पर स्थित है। इसका निर्माण 10वीं शताब्दी ईस्वी में हुआ था।