Q. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान ने पर्ल हार्बर पर किस तारीख को हमला किया था? Answer:
7 दिसंबर 1941
Notes: 7 दिसंबर 1941 को जापान ने होनोलूलू में पर्ल हार्बर स्थित अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर अचानक सैन्य हमला किया था। उस समय तक अमेरिका तटस्थ था लेकिन इस हमले के बाद वह द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल हो गया।