Q. जालोरी दर्रा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
Answer: कुल्लू
Notes: जालोरी दर्रा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है, यह समुद्र स्तर से 3,120 मीटर की ऊंचाई पर है और इसे हिमालय के शानदार व्यूपॉइंट्स में गिना जाता है। यह दर्रा कुल्लू और शिमला जिलों की सीमा पर भी है।