Q. चंद्रभागा नदी की चंद्रा और भागा नदियों का संगम किस स्थान पर होता है?
Answer:
लाहौल-स्पीती
Notes: चंद्रभागा अथवा चिनाब नदी दो नदियों चंद्रा व भागा के संगम से मिलकर बनती है, चंद्रा और भागा नदी का संगम हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती जिले में तांदी नामक स्थान पर होता है। चंद्रभागा हिमाचल से उत्पन्न होने के बाद जम्मू-कश्मीर राज्य में प्रवेश करती है।