Q. कैप्टन हॉकिन्स किस वर्ष जहांगीर के दरबार में पहुंचे? Answer:
1609
Notes: कैप्टन हॉकिन्स अप्रैल 1609 में जहांगीर के दरबार में पहुंचे। उन्होंने सूरत में फैक्ट्री स्थापित करने की अनुमति तो प्राप्त कर ली थी लेकिन बाद में पुर्तगालियों के विरोध के कारण यह रद्द कर दी गई।