Q. कुंभश्याम मंदिर किस दुर्ग में स्थित है?
Answer:
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
Notes: कुंभश्याम मंदिर चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित है| इस मंदिर का निर्माण 8वीं सदी में किया था, बाद में 15वीं सदी में महाराणा कुंभा ने दुबारा इस मंदिर को बनवाया था| महाराणा कुंभ के नाम पर ही इस मंदिर का भी नाम है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यहाँ की वास्तुकला इंडो-आर्यन शैली दिखाती है और यह शहर में बने काली माता मंदिर से मिलता जुलता है| यह मंदिर एक ऊँचे चबूतरे पर बना हुआ है|