Q. किस शासक ने गागरोन दुर्ग का नाम बदलकर मुस्तफाबाद रखा था?
Answer: महमूद खिलजी
Notes: मांडू के सुल्तान महमूद खिलजी ने गागरोन दुर्ग का नाम बदलकर मुस्तफाबाद रखा था| गागरोन दुर्ग हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है| यहाँ सूफी संत मीठे शाह की दरगाह भी है| इस दुर्ग की नींव सातवीं सदी में रखी गई थी और चौदहवीं सदी तक इसका निर्माण पूर्ण हुआ था|काली सिंध और आहू नदियों के संगम पर स्थित यह दुर्ग जल-दुर्ग की श्रेणी में आता है| गागरोन दुर्ग राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित है|