Q. अरागम (Aragam), जिसे भारत का सबसे बड़ा पुस्तक ग्राम (Largest Book Village) बनाया जाना है, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में है?
Answer: जम्मू और कश्मीर
Notes: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अरागम गांव को कश्मीरी साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत के सबसे बड़े पुस्तक गांव में बदला जाएगा।