Q. अमरकंटक की पहाड़ियों से कौन सी नदी निकलती है?
Answer: नर्मदा
Notes: नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक की पहाड़ियों से निकलती है। बेतवा नदी विंध्यांचल की पहाड़ियों से जबकि ताप्ती नदी मध्य प्रदेश में सतपुड़ा से निकलती है।