हाल ही में भारतीय वायुसेना रूस से Su-57 फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट खरीदने पर विचार कर रही है, जिसकी संभवतः भारत में भी निर्माण हो सकता है। Su-57 एक उन्नत स्टील्थ फाइटर है, जिसे रूस की यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने विकसित किया है। यह मुख्य रूप से रूसी वायुसेना के लिए बनाया गया था और इसमें अत्याधुनिक स्टील्थ, फुर्ती व मल्टी-रोल क्षमताएँ हैं।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ