क्वाक्वरेली साइमंड्स (QS) द्वारा जारी QS बेस्ट स्टूडेंट सिटीज़ 2026 में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई की रैंकिंग में सुधार हुआ है। दिल्ली 104वें स्थान पर रही और 7 पायदान ऊपर चढ़कर दुनिया का सबसे किफायती छात्र शहर बनी। पिछले 10 वर्षों में QS रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों की संख्या में 390% की वृद्धि हुई है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ