CSIR-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB)
Phenome India National Biobank की शुरूआत केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री ने CSIR-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) में की। इसे Phenome India Project के तहत शुरू किया गया है। यह बायोबैंक पूरे भारत के 10,000 लोगों से जीनोमिक, जीवनशैली और क्लिनिकल डेटा इकट्ठा करेगा, जिससे देश की भौगोलिक, जातीय और सामाजिक-आर्थिक विविधता को समझा जा सके।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ