जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
प्रधानमंत्री ने ISRO और JAXA के बीच हुए समझौते का स्वागत किया, जो Lunar Polar Exploration (LUPEX) कार्यक्रम के तहत चंद्रयान-5 मिशन के लिए हुआ है। यह कार्यक्रम ISRO और JAXA द्वारा मिलकर विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में जल और अन्य तत्वों की खोज करना तथा नई सतह अन्वेषण तकनीकों का प्रदर्शन करना है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ