Q. KLM एयरवेज निम्नलिखित में से किस देश की है? Answer:
नीदरलैंड्स
Notes: KLM रॉयल डच एयरलाइंस नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय एयरलाइन है। KLM का मुख्यालय एम्स्टलवीन में है और इसका हब पास के एम्स्टर्डम एयरपोर्ट शिफोल में स्थित है। यह एयर फ्रांस–KLM समूह का हिस्सा है और स्काईटीम एयरलाइन गठबंधन का सदस्य है।