Q. "K2 पर्वत" किन दो देशों में स्थित है? Answer:
चीन और पाकिस्तान
Notes: K2 पर्वत पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान और चीन के शिनजियांग क्षेत्र की सीमा पर स्थित है। यह 8611 मीटर की ऊंचाई के साथ पृथ्वी का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत है। यह काराकोरम पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है।