जर्मनी के सुहल में आयोजित पहले जूनियर इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत ने 3 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य पदक जीते और चीन को पीछे छोड़ दिया। यह प्रतियोगिता 19 मई से शुरू हुई थी और यह साल 2025 की पहली जूनियर ISSF वर्ल्ड कप थी। इस आयोजन में 59 देशों के कुल 638 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अगला जूनियर ISSF वर्ल्ड कप 24 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली में होगा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ