हाल ही में खोजी गई गहरे समुद्र की कोरल प्रजाति
Iridogorgia chewbacca एक नई गहरे समुद्र की कोरल प्रजाति है, जिसे स्टार वॉर्स के किरदार 'च्यूबक्का' के नाम पर रखा गया है। यह कोरल पहली बार 2006 में पश्चिमी प्रशांत महासागर में देखी गई थी। इसकी लंबी, घुंघराली शाखाएं च्यूबक्का के फर जैसी दिखती हैं। यह खोज Les Watling और NOAA के वैज्ञानिकों ने की थी और यह गहरे समुद्र की जैव विविधता को दर्शाती है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ