Q. "Chemical Industry: Powering India’s Participation in Global Value Chains" नामक रिपोर्ट किस संस्था ने जारी की है?
Answer: नीति आयोग
Notes: हाल ही में नीति आयोग ने "Chemical Industry: Powering India’s Participation in Global Value Chains" रिपोर्ट जारी की। इसमें भारत के रासायनिक क्षेत्र की संभावना और चुनौतियाँ जैसे बुनियादी ढांचे की कमी, नियामकीय देरी और 30% कौशल की कमी बताई गई हैं। भारत की वैश्विक केमिकल वैल्यू चेन में 3.5% हिस्सेदारी है और 2023 में USD 31 अरब का व्यापार घाटा रहा। रिपोर्ट में विश्वस्तरीय केमिकल हब, बेहतर पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, खर्च सब्सिडी, अनुसंधान-विकास को बढ़ावा और एफटीए का लाभ उठाने की सिफारिशें की गई हैं।

This Question is Also Available in:

Englishಕನ್ನಡमराठी
Question Source: 📚ये प्रश्न GKToday Android Application पर हिन्दी करेंट अफेयर्स 2025-26  Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम का भाग हैं। रु 999/- वार्षिक राशि पर उपलब्ध ये सीरीज दैनिक रूप से हमारे एप्प में अपडेट की जाती है। Download the app here.