Bharat International Rice Conference (BIRC) 2025 का आयोजन 30–31 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा चावल सम्मेलन है, जिसमें किसान, वैश्विक खरीदार और अन्य हितधारक शामिल होंगे। सम्मेलन में भारत की चावल विविधता, गुणवत्ता मानक और B2B संबंधों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे कृषि और निर्यात को गति मिलेगी।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी