Q. कौनसा खनिज पदार्थ भारत के सिर्फ जिला भिवानी के गाँव कलियाना में पाया जाता है ?
Answer: हिलना पत्थर
Notes: पहले यह पत्थर भिवानी जिले में पाया जाता था लेकिन जबसे चरखी दादरी जिला बना है तब से यह चरखी दादरी जिले से सात किलोमीटर दूर कल्याणा या कनाना गांव की पहाड़ियों में 384 मीटर की गहराई में हिलना पत्थर उपलब्ध है। यह पत्थर विश्व के सिर्फ तीन ही देशों में पाया जाता है। ब्राजील के मिनास जिराईस, अमेरिका के उतरी कैरोलिना और भारत के हरियाणा में, इसीलिए यह हरियाणा के खनिज संसाधन(Mineral Resources of Haryana) मे से महत्वपूर्ण खनिज प्रदार्थ है