Q. 1857 के विद्रोह को कानपुर में किस ब्रिटिश अधिकारी ने दबाया था? Answer:
कॉलिन कैंपबेल
Notes: कानपुर में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व नाना साहेब ने किया था, जो अंतिम पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र थे। उन्होंने सैनिकों की मदद से ब्रिटिशों को कानपुर से बाहर कर दिया और खुद को पेशवा घोषित किया। लेकिन जल्द ही ब्रिटिश कमांडर सर कॉलिन कैंपबेल ने कानपुर पर फिर से कब्जा कर विद्रोह को दबा दिया। नाना साहेब नेपाल भाग गए।