२०२६ में भारत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा। सभी ब्रिक्स देशों ने भारत के अध्यक्ष बनने का समर्थन किया है। भारत को २०२८ में यूएनएफसीसीसी के ३३वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ की मेज़बानी के लिए भी समर्थन मिला है। चीन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन दोहराया है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ