हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब और अंजी रेल पुलों का उद्घाटन किया। चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे आर्च ब्रिज है, जिसकी लंबाई 1,315 मीटर है। यह स्टील और कंक्रीट से बना है और भूकंप व तेज़ हवाओं को सहने में सक्षम है। इससे कटरा से श्रीनगर की यात्रा लगभग 3 घंटे में पूरी हो सकेगी।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ