Q. हाल ही में चर्चा में रही हेमावती नदी किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है?
Answer: कावेरी
Notes: सकलेशपुर के हेनली गांव के पास हेमावती नदी में तैरते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हेमावती नदी कावेरी नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है। यह कर्नाटक के चिकमगलूर जिले में बैल्लारायन दुर्ग के पास पश्चिमी घाट से 1219 मीटर की ऊंचाई पर निकलती है। यह तुमकुर, हासन और मैसूर जिलों से होकर बहती है और कृष्णराजसागर में कावेरी नदी से मिलती है। इसकी लंबाई 245 किमी है और जलग्रहण क्षेत्र 5410 वर्ग किमी में फैला है। गोरुर गांव के पास बना हेमावती जलाशय 37.1 टीएमसीएफटी की भंडारण क्षमता रखता है और मंड्या, हासन व तुमकुर में 6.55 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई करता है।

This Question is Also Available in:

Englishಕನ್ನಡमराठी

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।