1 अगस्त 2025 को केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया कि गुजरात की 13 नदी घाटियाँ प्रदूषित घोषित हैं। इनमें साबरमती नदी का रायसन से वौथा तक का हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहाँ BOD स्तर 292 mg/litre है। यह नदी अरावली पर्वतमाला, उदयपुर (राजस्थान) से निकलती है और दक्षिण-पश्चिम दिशा में बहती हुई अरब सागर के खंभात की खाड़ी में मिलती है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ