Q. स्वराज पार्टी की स्थापना 1923 में किसने की थी? Answer:
सी.आर. दास
Notes: 1923 में मोतीलाल नेहरू और चित्तरंजन दास ने स्वराज पार्टी (या कांग्रेस-खिलाफत स्वराज्य पार्टी) की स्थापना की थी। इसका उद्देश्य ब्रिटिश सरकार के दमनकारी उपायों का विरोध करना था, जिससे भारत में ब्रिटिश शासन की नींव हिलाने में मदद मिली।