14 अगस्त को केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने नई दिल्ली में 'SabhaSaar' नामक एआई-संचालित टूल लॉन्च किया, जिसकी शुरुआत त्रिपुरा से हुई। यह टूल वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग से ग्राम सभा बैठकों की संरचित कार्यवृत्त तैयार करता है। अधिकारी ई-ग्रामस्वराज लॉगिन से रिकॉर्डिंग अपलोड कर सकते हैं। यह भाषिणी प्लेटफॉर्म पर आधारित है और प्रमुख भारतीय भाषाओं व अंग्रेज़ी में ट्रांसक्राइब, अनुवाद व सारांश बनाता है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी