Q. शहरी गरीब या शहरी बीपीएल परिवारों के मानदंड तय करने की जिम्मेदारी किस समिति की है? Answer:
हाशिम समिति
Notes: हाशिम समिति ने शहरी गरीब या शहरी बीपीएल परिवारों की पहचान के लिए मानदंड तय किए। समिति ने अपनी पहचान प्रक्रिया के लिए वे मानदंड अपनाए जो सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) द्वारा निर्धारित किए गए थे।