Q. राज्य के नीति निदेशक तत्व भारतीय संविधान के किस भाग में शामिल किए गए हैं? Answer:
भाग IV
Notes: राज्य के नीति निदेशक तत्व भारतीय संविधान के भाग IV में शामिल हैं। ये अनुच्छेद 36 से लेकर अनुच्छेद 51 तक फैले हुए हैं। इनका विचार 1937 के आयरिश संविधान से लिया गया है।