Q. राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा भारत में चीनी पटाखों की अवैध तस्करी रोकने के लिए शुरू किए गए अभियान का नाम क्या है?
Answer: ऑपरेशन फायर ट्रेल
Notes: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने भारत में चीनी पटाखों की अवैध तस्करी रोकने के लिए 'ऑपरेशन फायर ट्रेल' चलाया। अधिकारियों ने न्हावा शेवा बंदरगाह पर “लेगिंग्स” घोषित एक 40-फुट कंटेनर पकड़ा। विदेशी व्यापार नीति के तहत पटाखों का आयात ‘प्रतिबंधित’ है और इसके लिए DGFT व PESO से लाइसेंस जरूरी है। अवैध तस्करी से सार्वजनिक सुरक्षा व राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होता है।

This Question is Also Available in:

Englishमराठीಕನ್ನಡ
Question Source: 📚ये प्रश्न GKToday Android Application पर हिन्दी करेंट अफेयर्स 2025-26  Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम का भाग हैं। रु 999/- वार्षिक राशि पर उपलब्ध ये सीरीज दैनिक रूप से हमारे एप्प में अपडेट की जाती है। Download the app here.