राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने भारत में चीनी पटाखों की अवैध तस्करी रोकने के लिए 'ऑपरेशन फायर ट्रेल' चलाया। अधिकारियों ने न्हावा शेवा बंदरगाह पर “लेगिंग्स” घोषित एक 40-फुट कंटेनर पकड़ा। विदेशी व्यापार नीति के तहत पटाखों का आयात ‘प्रतिबंधित’ है और इसके लिए DGFT व PESO से लाइसेंस जरूरी है। अवैध तस्करी से सार्वजनिक सुरक्षा व राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होता है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ