Q. रणजीत सागर बाँध नदी घाटी परियोजना किस नदी पर स्थित है?
Answer: रावी
Notes: रणजीत सागर बाँध को थिएम डैम भी कहा जाता है, यह जलविद्युत परियोजना पंजाब सरकार द्वारा पंजाब और जम्मू-कश्मीर राज्य की सीमा पर निर्मित की गयी है। इस झील का 60% भाग जम्मू-कश्मीर में स्थित है। इस परियोजना का कार्य 1981 में शुरू हुआ था, और 2001 में यह कार्य पूरा हुआ था। इसकी उत्पादन क्षमता 600 मेगावाट है।