Q. यंग इंडिया की शुरुआत किसने की थी? Answer:
महात्मा गांधी
Notes: यंग इंडिया एक साप्ताहिक पत्रिका थी जिसे महात्मा गांधी ने शुरू किया था। इस अखबार के माध्यम से वे भारत की स्वराज की मांग को प्रचारित करना चाहते थे। मोहनदास करमचंद गांधी ने इसे 1919 से 1931 तक प्रकाशित किया।