Q. मूत्र का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है? Answer:
यूरोक्रोम
Notes: सामान्य मूत्र का रंग हल्का पीला से एम्बर तक हो सकता है। आमतौर पर घुले हुए पदार्थों की मात्रा अधिक होने पर रंग गहरा हो जाता है। मूत्र का पीला रंग यूरोक्रोम नामक पीले रंगद्रव्य की उपस्थिति के कारण होता है। कुछ दवाओं और गाजर, चुकंदर व रूबर्ब जैसी सब्जियों के सेवन से मूत्र के रंग में बदलाव आ सकता है।