छठे मुगल सम्राट मुही-उद-दीन मुहम्मद औरंगजेब ने आलमगीर की उपाधि धारण की जिसका अर्थ है "दुनिया का विजेता"। वह मुगल सम्राट शाहजहां और मुमताज महल के तीसरे पुत्र थे। उनके शासनकाल में मुगल साम्राज्य अपने सबसे बड़े विस्तार पर पहुंचा हालांकि उनकी नीतियों के कारण इसका पतन भी शुरू हुआ।
This Question is Also Available in:
English