हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पालना योजना के तहत 14,599 आंगनवाड़ी-कम-क्रेच (AWCCs) को मंजूरी दी है। पालना योजना वर्ष 2022 में मिशन शक्ति के समर्थ्य वर्टिकल के तहत शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष रूप से कामकाजी माताओं को डे-केयर सुविधा, पोषण, स्वास्थ्य और समग्र विकास सहायता उपलब्ध कराना है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ