आंध्र प्रदेश ने ‘मना मित्र’ व्हाट्सएप गवर्नेंस प्लेटफॉर्म को 36 विभागों के 738 नागरिक सेवाओं तक बढ़ाया है। यह भारत का पहला व्हाट्सएप-आधारित गवर्नेंस प्लेटफॉर्म है, जिसे जनवरी 2025 में डिजिटल सार्वजनिक सेवाएं देने के लिए शुरू किया गया। नागरिक 9552300009 पर व्हाट्सएप कर शिक्षा, राजस्व, आरटीसी, टैक्स आदि सेवाएं चैटबॉट से ले सकते हैं। प्रमाणपत्र क्यूआर कोड के साथ डिजिटल रूप से मिलते हैं।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ