अंगोला ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए और भारत यात्रा के दौरान इसका 123वां सदस्य बन गया। यह यात्रा भारत और अंगोला के बीच राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगोला की सशस्त्र सेनाओं के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रक्षा ऋण सहायता की घोषणा की। भारत और अंगोला मिलकर अंगोला के नए तेल क्षेत्रों का विकास करेंगे और तटवर्ती व अपतटीय रिफाइनरियां स्थापित करेंगे। दोनों देश हीरे की प्रोसेसिंग, दवाइयों, ऑटोमोबाइल पुर्जों और डिजिटल ढांचे जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाएंगे। आयुर्वेद, कृषि और संस्कृति पर तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ