Q. भारत में मिड डे मील योजना सबसे पहले किस राज्य में शुरू हुई थी? Answer:
तमिलनाडु
Notes: तमिलनाडु सरकार भारत में मिड डे मील योजना शुरू करने वाली पहली सरकार थी। इस योजना का इतिहास 1925 तक जाता है जब मद्रास कॉरपोरेशन ने इसे शुरू किया था। बाद में 1962-63 में तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री के. कामराज ने इसे आधिकारिक रूप से चेन्नई में शुरू किया और फिर पूरे राज्य में विस्तार किया।