Q. भारत में औपनिवेशिक काल के दौरान व्हिटली आयोग का उद्देश्य क्या था? Answer:
मजदूरों की वर्तमान स्थिति की जांच करना और सिफारिशें देना
Notes: रॉयल कमीशन ऑन लेबर या व्हिटली लेबर आयोग 1929 में भारत के औद्योगिक प्रतिष्ठानों और बागानों में मजदूरों की स्थिति की जांच के लिए गठित किया गया था। इस आयोग के अध्यक्ष जॉन हेनरी व्हिटली थे।