केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने नोएडा में भारत की पहली मोबाइल उपकरणों के लिए टेम्पर्ड ग्लास निर्माण सुविधा का शुभारंभ किया। यह संयंत्र Optiemus Electronics और अमेरिकी कंपनी Corning Incorporated के सहयोग से स्थापित हुआ है। यहां बने टेम्पर्ड ग्लास “Engineered by Corning” ब्रांड के तहत देश और विदेश दोनों बाजारों में भेजे जाएंगे, जिससे 'मेक इन इंडिया' और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिलेगा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ