विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
13 अक्टूबर 2025 को, टेकभारत रिसर्च फाउंडेशन (TBRF) और गूगल क्लाउड इंडिया ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारत का पहला सार्वजनिक कल्याण के लिए AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू किया। यह पहल आंध्र प्रदेश सरकार और IT, इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन विभाग के सहयोग से हुई। TBRF इसे AI शोध और जनसेवा समाधान के केंद्र के रूप में संचालित करेगा।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी