केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 10-11 सितंबर को यूएई दौरे के दौरान आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी परिसर में भारत का पहला विदेशी अटल इनोवेशन सेंटर उद्घाटित किया। इस पहल का उद्देश्य भारत-यूएई के बीच शिक्षा और नवाचार सहयोग को मजबूत करना है। यहाँ ऊर्जा एवं स्थिरता में पीएचडी और केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कार्यक्रम भी शुरू किए गए। यह केंद्र नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देगा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ