हाल ही में केरल के वेस्टर्न घाट में भारत का पहला तितली अभयारण्य स्थापित हुआ है। 18 जून 2025 को कन्नूर के अरलम वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी का नाम बदलकर अरलम बटरफ्लाई सैंक्चुरी रखा गया। यह 55 वर्ग किलोमीटर में फैला है और यहाँ 266 से अधिक तितली प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जो केरल की कुल प्रजातियों का 80% से ज्यादा है। अक्टूबर से फरवरी तक यहाँ तितलियों का सुंदर प्रवास भी देखा जा सकता है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी